नेल आर्ट का नया फंडा: पुराने आईशैडो से बनाएं कस्टम नेल पॉलिश
सोचिए जरा, आपके पास एक नई शानदार ड्रेस है, मेकअप परफेक्ट है, बालों की स्टाइलिंग भी ऑन पॉइंट है… लेकिन जैसे ही आप नाखूनों पर नजर डालती हैं, वहां पुरानी या मिसमैच नेल पॉलिश। मूड तो ऑफ होना ही है, है ना? अब इस छोटी-सी चीज के लिए बाजार दौड़ना पड़े या हर ड्रेस से मैचिंग के लिए दर्जनों नेल पॉलिश खरीदनी पड़े, तो ये तो जेब और जगह, दोनों पर बोझ है, लेकिन जरा ठहरिए! फैशन की ये मुश्किल अब होगी मिनटों में हल, वो भी आपकी अपनी ब्यूटी किट से! जी हां, अब आईशैडो की मदद से आप खुद बना सकती हैं मनचाही रंग की नेल पॉलिशऔर वो भी बिना ज्यादा झंझट और खर्चे के। खास बात ये है कि ये ट्रिक न सिर्फ आसान है, बल्कि मजेदार भी है। तो चलिए जान लेते हैं ये सुपर स्टाइलिश हैक जो आपके लुक को बना देगा एकदम परफेक्ट।
ऐसे बनाएं आईशैडो से नेल पॉलिश
आपको सिर्फ कुछ सिंपल चीजों की जरूरत होगी, जो आपके ब्यूटी किट में पहले से मौजूद होंगी। आइए जानें।
कोई भी पुराना या अनयूज्ड आईशैडो (जिस रंग की नेल पॉलिश चाहिए)
ट्रांसपेरेंट या बेस कोट नेल पॉलिश
एक छोटा कटोरी या मिक्सिंग प्लेट
टूथपिक या छोटा ब्रश
छोटा स्पैचुला या पिन (आईशैडो क्रश करने के लिए)
आईशैडो को पाउडर में बदलें
जिस भी रंग की नेल पॉलिश बनानी है, उस आईशैडो को थोड़ा सा स्क्रैप करें और किसी छोटी प्लेट या कटोरी में अच्छे से पीस लें जब तक वो एकदम पाउडर न बन जाए।
ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश मिलाएं
अब उस पाउडर में 4-5 बूंद ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश डालें। आप ज़रूरत के हिसाब से मात्रा कम-ज्यादा कर सकती हैं।
अच्छे से मिक्स करें
टूथपिक या ब्रश से इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं ताकि कोई गांठ न रह जाए और रंग एकसार हो जाए।
लगाइए और चमकिए
अब इसी ब्रश से इसे अपने नाखूनों पर लगाइए और कुछ सेकंड्स सूखने दीजिए। चाहें तो ऊपर से एक टॉप कोट भी लगा सकती हैं ताकि शाइन बनी रहे और नेल पेंट लंबे समय तक टिके।
फायदे ही फायदे
बजट फ्रेंडली: हर आउटफिट के लिए अलग नेल पॉलिश खरीदने की जरूरत नहीं।
इंस्टेंट कस्टम कलर: जब जो मन करे, उसी रंग की नेल पॉलिश मिनटों में तैयार।
पुराने आईशैडो का यूज: जो आईशैडो यूज नहीं होते, वो अब वेस्ट नहीं जाएंगे।
क्रिएटिव एक्सप्रेशन: आप मिक्स करके नए-नए शेड्स भी ट्राय कर सकती हैं।
फॉलो करें 4 स्मार्ट टिप्स
मैट फिनिश चाहती हैं? तो मैट आईशैडो यूज करें।
ग्लिटर चाहिए? तो उसमें थोड़ा सा शिमरी आईशैडो मिलाएं।
डार्क शेड बनाना हो, तो ब्लैक या ब्राउन आईशैडो की हल्की मात्रा मिलाएं।
बचा हुआ मिक्सचर स्टोर करने के लिए किसी पुराने नेल पॉलिश बॉटल का इस्तेमाल करें।