BCCI के ऐलान से पहले ही गुजरात टाइटंस ने पकड़ी रफ्तार, अभ्यास किया शुरू
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद से ही IPL 2025 सीजन के दोबारा शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे लेकर चर्चाएं भी शुरू कर दी हैं और जल्द ही इस पर फैसला हो सकता है. इस बीच एक टीम ने तो BCCI के ऐलान का इंतजार किए बिना ही अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. टूर्नामेंट रोके जाने से पहले तक पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर चल रही गुजरात टाइटंस ने रविवार को अपना अभ्यास शुरू कर दिया.
बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच हुए सैन्य तनाव के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 9 मई को IPL के 18वें सीजन को स्थगित कर दिया था. उस वक्त तक 57 मैच पूरे हो चुके थे, जबकि 58वें मैच को सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द करना पड़ा था. BCCI ने टूर्नामेंट को सिर्फ 1 हफ्ते के लिए स्थगित किया था. लेकिन उसके इस ऐलान के अगले दिन ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया. इसके बाद से ही IPL को दोबारा शुरू करने की हलचल तेज हो गई.
गिल-रबाडा समेत सभी खिलाड़ी मौजूद
BCCI जहां टूर्नामेंट को जल्द से जल्द शुरू करवाने की उम्मीद कर रही है, वहीं गुजरात टाइटंस ने भारतीय बोर्ड का फैसला आने से पहले ही खुद को तैयार कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान शुभमन गिल समेत पूरी टीम ने रविवार 11 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 घंटे से ज्यादा वक्त बिताया और जमकर अभ्यास किया. खास बात ये है कि सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि कगिसो रबाडा और शरफेन रदरफोर्ड जैसे कुछ विदेशी खिलाड़ी भी भारत में ही रुके हैं और वो भी अभ्यास में शामिल हुए.
रविवार को ही लौटना था घर
रिपोर्ट में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन और गुजरात टाइटंस के कुछ सदस्यों के हवाले से बताया गया है कि टूर्नामेंट सस्पेंड होने के बाद रविवार को ही सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने घरों के लिए रवाना होना था. मगर उससे एक दिन पहले ही शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो गया, जिसके बाद खिलाड़ियों ने रुकने का फैसला किया. जहां तक इस सीजन की बात है, तो गुजरात टाइटंस ने अभी तक 11 मैच में 16 पॉइंट्स हासिल किए हैं और टीम पहले स्थान पर है. पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक टीम का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स से होना था. अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या नए शेड्यूल में भी ऐसा ही होता है या कुछ बदलाव होगा.