सुशासन तिहार-2025: नवागढ़ के बालसमुंद में समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का प्रभावी समाधान
रायपुर: खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालसमुंद ग्राम पंचायत में सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत 22वें समाधान शिविर में शामिल हुए। हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित शिविर में बालसमुंद क्लस्टर सहित बगौद, बाबाघाटोली, पौंसरी, मोहरेंगा, राऊरपुर, मुनरबोड़, बालसमुंद, अंदू, उसलापुर, भोथीडीह, खैरझिटी सहित 11 गांवों के लोग शामिल हुए। समाधान शिविर में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल का एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने स्वागत किया। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 11 ग्राम पंचायतों से समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित 3403 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया गया, जिसकी जानकारी आज इस शिविर में दी जा रही है।
बालसमुंद शिविर में विभागीय अधिकारियों ने समाधान पेटी में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण की जानकारी मंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। इसके साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मंत्री बघेल ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर के तीसरे चरण में आवेदनों का निराकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी प्रदेश के किसी भी गांव में औचक निरीक्षण कर आम जनता से राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री साय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ पंचायत सहित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्राप्त आवेदनों और गांवों व शहरों के विकास कार्यों की प्रगति की अद्यतन जानकारी ले रहे हैं।
मंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी नागरिक निसंकोच आवेदन के माध्यम से अपनी समस्या या मांग दर्ज करा सकता है। हमारी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही है। समाधान शिविर में ग्रामीणों ने मंत्री श्री बघेल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की नोनी सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत हितग्राहियों को सामग्री, राशन कार्ड, प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हितग्राही बालिकाओं को बैंक पासबुक वितरित की गई।