टेम्बा बावुमा का रिकॉर्ड अब सूर्या के निशाने पर, क्या आज रच सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड?
Suryakumar Yadav: IPL 2025 का 63वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं, ऐसे में यह मुकाबला बेहद अहम हो गया है. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. बचे हुए चौथे स्थान के लिए सिर्फ अब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रेस चल रही है. दिल्ली के खिलाफ वैसे तो मुंबई के सभी बल्लेबाजों पर निगाहें लगी होंगी, लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीदें स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से होंगी, जो इस सीजन बल्ले से कमाल कर रहे हैं और अपनी टीम के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं. सूर्या ऑरेंज कैप की रेस में भी शामिल हैं. इस सीजन खेले 12 मैचों में उन्होंने 63.75 के औसत और 170.57 के कमाल के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं. इस सीजन भले ही उनके बल्ले से 3 अर्धशतक आए हैं, लेकिन वह अपनी टीम के लिए लगातार छोटी लेकिन अहम पारियां खेल रहे हैं. यही वजह है कि सूर्या अब टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक छोटी पारी दूर हैं.
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- साई सुदर्शन- 617.
- शुभमन गिल- 601.
- यशस्वी जायसवाल- 559.
- सूर्यकुमार यादव- 510.
- विराट कोहली- 505.
दरअसल, मुंबई के स्टार बल्लेबाज ने IPL 2025 में लगातार 12 मैचों में 25+ रनों की पारी खेली है. सूर्या एक साल में T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार 25+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी एक साल के भीतर T20 क्रिकेट में लगातार 12 मैचों में ऐसा कारनामा नहीं कर पाया था. अब उनके निशाने पर टेम्बा बावुमा का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार 25+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा के नाम दर्ज है. बावुमा ने लगातार 13 T20 मैचों में 25 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था. अब सूर्या के पास बावुमा के इस महाकीर्तिमान की बराबरी करने का शानदार मौका है.
T20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा 25+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
- 13– टेम्बा बावुमा (2019–20).
- 12*– सूर्यकुमार यादव (2025).
- 11– ब्रैड हॉज (2005–07).
- 11– जैक्स रूडोल्फ (2014–15).
- 11– कुमार संगकारा (2015).
- 11– क्रिस लिन (2023–24).
- 11– काइल मेयर्स (2024).