गाजीपुर: दुकानों के बाहर रखे नमक पर चोर की नजर, रात में करता था साफ

चोरी तो आपने बहुत सारी सुनी होगी, लेकिन नमक की चोरी शायद ही आपको सुनने को मिली हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ऐसा हुआ है. ये घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गई. मामला गाजीपुर कोतवाली इलाके का है. यहां शेखपुर मुहल्ले का रहने वाला एक युवक दुकानदारों के दुकान बंद करने के बाद रात के अंधेरे में दुकान के बाहर रखी हुई नमक की बोरियों को पिछले एक साल से चुराकर पांच से दस किमी की दूरी में बेचने का काम कर कर रहा था.
दुकानदारों ने इसकी पुलिस में शिकायत भी की थी. वहीं 19 तारीख को सीसीटीवी में दिखने वाला चोर एक दुकान में चिकन खरीद रहा था, तब व्यापारियों ने उसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि ये चोर सिर्फ एक इलाके में चोरी नहीं करता था, बल्कि वह अपने इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा से शहर के साथ ही जंगीपुर कठवा मोड़ के अलावा अन्य कई इलाकों में भी दुकानों से नमक की बोरियों को अपने रिक्शा में रखकर चला जाता था.
चोर अपने साथ रिश्तेदार को भी रखता था साथ
इसके लिए वह अपने साथ अपने एक अन्य रिश्तेदार को भी लेकर चलता था, जिससे चोरी करने में उसे आसानी होती थी. नमक की चोरी से दुकानदार परेशान थे. चोरी के इस क्रम में एमएएच इंटर कॉलेज इलाके के एक दुकानदार के यहां भी नमक की चोरी हो गई, लेकिन उस चोरी का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे दुकानदार ने संभाल कर रखा हुआ था. उसने अपने अन्य व्यापारी साथियों को भी चोर की वीडयो भेज दी थी. फिर सभी उसकी शिनाख्त करने में लगे थे.
व्यापार मंडल ने की कार्रवाई की मांग
इसी दौरान कोतवाली इलाके में ही चिकन की खरीदारी करते समय एक व्यापारी को नमक की चोरी करने वाला युवक दिख गया, जिसके बाद अन्य व्यापारियों ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. चोर के पकड़े जाने के बाद व्यापार मंडल ने चोरी करने वाले युवक खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचा. बता दें चोर के खिलाफ चोरी की शिकायत कोतवाली में 22 जुलाई 2024 को लिखित रूप में भी दी गई थी. उसके पहले ही 13 जुलाई को नमक चुराते समय एमएएच इंटर कॉलेज के पास स्थित किराने की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए उसका वीडियो कैद हो गया था.