पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव, तीन सीनियर खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
PCB 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लिया है. ये फैसला उसके उन तीन सुपरस्टार खिलाड़ियों को लेकर है, जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. PCB ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर किया है. इन तीनों को पाकिस्तान की अगली होने वाली सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. PCB ने ये फैसला क्यों लिया है, उसके पीछे की वजह का भी पता चला है. लेकिन, सवाल तो वही है क्या इन तीनों को टीम से बाहर रखना सही है?
बांग्लादेश के खिलाफ टीम से बाहर
पाकिस्तान को अगली सीरीज बांग्लादेश से अपने घर में ही खेलनी है. जिसका आगाज 27 मई से हो रहा है. PCB ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इसी घरेलू सीरीज के लिए टीम का सेलेक्शन किया. जिसमें ना तो बाबर आजम, ना ही मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को जगह दी है. बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की ये सीरीज 3 T20 मैचों की होनी है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 3 जिम्मेदार लोग
PCB ने 21 मई को पाकिस्तान की 16 सदस्यीय T20 टीम का ऐलान किया, जिसकी कमान सलमान अली आगा के हाथों में है. जबकि शादाब खान को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. पाकिस्तान का हेड कोच बनने के बाद माइक हेसन की ये पहली सीरीज होगी.
बाबर, रिजवान और शाहीन को बाहर करने की वजह क्या है?
हालांकि, सवाल ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाबर, शाहीन और रिजवान को बाहर क्यों किया गया? इसके पीछे की वजह तो सामने नहीं आई. लेकिन PCB ने अपनी प्रेस रिलीज में जो कहा उसके मुताबिक 16 खिलाड़ियों में उन्हीं को शामिल किया गया है. जिनका प्रदर्शन PSL 10 में अच्छा रहा है. बाबर आजम ने PSL 10 के 10 मैचों में सिर्फ 288 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक रहे हैं. वहीं रिजवान ने थोड़ा अच्छा करते हुए 10 मैचों में 367 रन 1 शतक के साथ बनाए हैं. वहीं अफरीदी ने 10 मैचों में केवल 11 विकेट ही लिए हैं.
अप्रैल में भी हुए थे टीम से बाहर
ये कोई पहली बार नहीं है जब बाबर, रिजवान और शाहीन को पाकिस्तान की T20 टीम से बाहर किया गया है. इससे पहले इस साल अप्रैल में भी ये तीनों न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली T20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. मतलब ये हो सकता है कि PCB अब इन्हें पाकिस्तान की T20 टीम के लिए फिट नहीं मान रही.
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की T20 टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान ( उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, शाहिबजादा फरहान और सैम अयूब.