इन्दौर: बंगाल से आये एक फर्जी मौलाना के कृत्य से क्षेत्र के लोग परेशानी का सामना कर रहे है। यह व्यक्ति फर्जी मदरसों की रसीद बनाकर अवैध रूप से चंदा वसूली कर रहा है। नाबालिग बालिक-बालिकाओं का निकाह करवाना, चंदा नहीं देने वालों से मारपीट करना, उत्पाद मचाना व मोहल्ले में शांति भंग करना, इसकी आदत बन गया है। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त ये व्यक्ति सुरक्षा समिति का सदस्य बना हुआ है। क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने इसकी शिकायतें पुलिस थाना आजाद नगर में भी की है। नागरिकों ने आशंका जताई है कि इस पर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो भविष्य में यह व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को जन्म दे सकता है। जिससे परेशान होकर इंदौर पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई में पीड़ित द्वारा शिकायत की गई है।

फ़रियादी सईद ख़ान  द्वारा इंदौर पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई में की गई शिकायत की कहा गया है की मीना पैलेस कालोनी आजाद नगर, निवासी सिराजउद्दीन जो अपने आप को मौलाना कहता है की हरकतों से क्षेत्रवासी परेशान है। बंगाल से आया सिराजउद्दीन स्वयं को मौलाना बताता है। यह अपने आप को पुलिस सुरक्षा समिति का सदस्य बताकर क्षेत्र के लोगों से मदरसे के नाम पर चंदा वसूली करने में लिप्त है। राजनैतिक संरक्षण के चलते सिराजउद्दीन नाबालिग बच्चों का निकाह भी यह पढ़वाता है। जिसके ख़िलाफ़ कई  प्रकरण दर्ज है। फर्जी निकाह करवाने पर यह जेल भी जा चुका है। यहएक आदतन शातिर बदमाश है। इसके खिलाफ बोलने वालों की यह पुलिस में झूठी शिकायतें करता रहता है। पीड़ित ने बताया की मोहल्ले के लोगो के साथ यह अक्सर विवाद करता रहता है पिछले दिनों पीड़ित के परिवार पर पर इसले द्वारा जानलेवा हमला किया गया इसकी संदिग्ध गतिविधियों पर अगर लगाम नहीं कसी गई तो किसी भी दिन यह क्षेत्र के लोगों के लिये मुसीबत बन सकता है। इसके पास मदरसों की नकली रसीद बुक है। ये चंदा वसूली करता है, जो चंदा नहीं देता, ये उसके साथ अभद्र व्यवहार करता है। इसके गलत व्यवहार से क्षेत्रवासी परेशान है, जनसुवाई में की गई शिक़ायत के बाद पुलिस ने मामले की जाँच की बात कही है।